कार से 1 करोड़ 90 लाख की अफीम व ड्रग बरामद, नीमच जिले के तीन तस्कर गिरफ्तार

Published on -

Neemuch Drugs Worth One Crore Seized :  पुलिस ने दो स्विफ्ट कार से 8 किलो 900 ग्राम अफीम और एक किलो 70 ग्राम MDMA ड्रग्स जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 90 लाख रुपए की बताई जा रही है। आरोपियों ने अफीम और MDMA ड्रग कार के दरवाजों के नीचे बनी रनिंग बोर्ड में होल कर बनाई गई स्कीम में छुपा रखी थी। इनमें से एक तस्कर मध्यप्रदेश के नीमच जिले का एक और दो तस्कर जोधपुर जिले का है। एक कार एस्कॉर्ट करने का काम कर रही थी। जिसमें एक रिटायर्ड फौजी भी शामिल था। मामला निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र का था।

गुजरात और झारखंड पासिंग की थी कार

पुलिस के अनुसार थाने के बाहर ही नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान गुजरात की नंबर वाली एक गाड़ी आती दिखाई दी। इसी गाड़ी के आगे एक झारखंड पासिंग की गाड़ी भी चल रही थी। पुलिस ने जब दोनों गाड़ियों को रोका तो उसमें बैठे तीनों आरोपी पुलिस से बहसबाजी करने लग गए। अपना नाम पता बताने में भी हिचकिचा रहे थे। फोन चेक करने पर कॉल लोग डिलीट मिले। इस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध लगने पर गिरफ्तार कर लिया।

पहली बार बनाई इस तरह की स्कीम

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पकड़ी गई दोनों गाडियां तस्करों की है। उनमें से एक कार के बाईं तरफ के दोनों फाटकों के नीचे बनी रनिंग बोर्ड काटकर पीछे के टायर से 8 थैलियां छुपाई हुई थीं। इनमें से 6 थैलियों में MDMA और दो थैलियों में अफीम रखी हुई थी। थैलियों में 8 किलो 900 ग्राम अफीम और एक किलो 70 ग्राम MDMA भरी हुई थी। यह अफीम और ड्रग एमपी से से लाए थे और जोधपुर की ओर लेकर जा रहे थे। बता दें की कार में इस तरह की स्कीम पहली बार बनाई गई है, जिसके बारे में पुलिस को भी जानकारी नहीं थी। स्कीम वाली गाड़ी में नीमच एमपी निवासी विक्रम सिंह पुत्र रंजीतसिंह सौंधिया था। एस्कॉर्ट करने वाली गाड़ी में ओसियां, जोधपुर निवासी नवदीप पुत्र जगदीश पंडित और श्याम सुंदर पुत्र गोवर्धनराम पण्डित थे। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

आर्म्स फोर्स से रिटायर्ड है श्याम सुंदर

स्कीम वाली गाड़ी को नीमच, एमपी निवासी विक्रम सिंह पुत्र रंजीत सिंह सौंधिया चला रहा था। एस्कॉर्ट करने वाली गाड़ी में ओसियां, जोधपुर निवासी नवदीप पुत्र जगदीश पंडित और श्याम सुंदर पुत्र गोवर्धनराम पण्डित थे। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News