Neemuch Drug De-addiction Campaign : नीमच सिटी पुलिस ने धमाकेदार कार्रवाई करते हुए 32 लाख कीमत का 20 क्विंटल डोडाचूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप की स्थिति है।
हो सकता है बड़ा खुलासा

इंस्पेक्टर करणी सिंह शक्तावत के नेतृत्व में नीमच सिटी पुलिस ने एक धमाकेदार कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 20 क्विंटल अवैध डोडाचुरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा चलाए जा रहे ‘नशा मुक्ति अभियान’ के तहत एक खुफिया सूचना पर ढोलपुरा नाले के पास पुलिया जावी रोड पर आरोपी शिवराज सिंह पिता विजय सिंह राठौड़ उम्र 43 निवासी रघुनाथपुरा थाना शंभूपुरा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के कब्जे वाले डंपर मे रखे 104 प्लास्टिक के काले कट्टो से कुल 20 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब तक किया है। जप्त डोडाचूरा की कीमत करीब 32 लाख रुपये आँकी गई है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद तस्कर पूल में हड़कंप मच गया है। इंस्पेक्टर करणी सिंह की टीम भी इस के स्त्रोत का पता लगाने में जुट गई है। सूत्र बता रहे है इस मामले में कई और ओर लोगो के नाम सामने आ सकते है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट