सोशल मीडिया पर हथियारों के नमूने भेजकर डील करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Updated on -
indore crime News

Neemuch Weapon Deal On Social Media : नीमच कैंट पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से फोटोग्राफ भेजकर अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह से जुडे हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सोशल मीडिया पर खरीदारों को फोटो भेजते थे और पसंद आने पर उसे हथियार सप्लाय कर देते थे। यह एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह है, राजस्थान में भी इनका लिंक सामने आया है।

सोशल मीडिया पर हथियारों के नमूने भेजकर डील करने वाला गिरोह गिरफ्तार

ऐसे आए पकड़ में

पुलिस के मुताबिक 08 दिसम्बर 22 को मुखबिर सूचना मिली कि जावद फंटा पर दानिश पठान निवासी नीमच का एक पिस्टल लेकर खड़ा है और किसी को देने वाला है। जानकारी के बाद पुलिस जावद फंटा पहुंची। जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ा गया तो उसने अपना नाम दानिश उर्फ अल्ताफ पठान पिता अफसर पठान निवासी अंबेडकर कॉलोनी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी पिस्टल और एक जिंदा राउंड मिला। उसने कहा, उसे मनोज उर्फ गौतम ने 2 पिस्टल और 1 राउंड दिया था। पुलिस ने मनोज उर्फ गौतम को पकड़ा। मनोज ने बताया कि उसे आयुष उर्फ आसु ने 3 पिस्टल और 2 राउण्ड दिए थे। फिर आयुष को गिरफ्तार किया गया, आयुष ने बताया कि वह और सुर्योदय उर्फ गोलू दोनों सिगनुर गांव जिला खरगोन से पिस्टल लेकर आते थे। जिन्हें नीमच के आसपास बेच देते थे। सूर्योदय के पास भी एक देशी पिस्टल मिली है। पिस्टल को बचने के लिए ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ग्राहक बनाते थे। पिस्टलों के फोटोग्राफ भी भेजते थे।

सायबर सेल की मदद से सोशल मीडिया पर भेजे गए संदेशों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। दानिश ने कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति को पिस्टल बेची थी जो निम्बाहेड़ा पुलिस ने पकड़ी थी। उस मामले में भी दानिश वांटेड चल रहा है। इस तरह कुल 5 पिस्टल और 4 जिंदा राउंड आरोपियों से जब्त किए और आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

ये आरोपी गिरफ्तार हुए

दानिश उर्फ अल्ताफ पठान पिता अफसर पठान 22 निवासी अंबेडकर कॉलोनी नीमच, मनोज उर्फ गौतम पिता सतीश प्रजापत 19 निवासी माधवगंज थाना नीमच सिटी, आयुष उर्फ आसु पिता अविनाश चावडा 25 निवासी सरदार मोहल्ला नीमच सिटी, सूर्योदय पिता अजय चौहान 28 निवासी सरदार मोहल्ला नीमच सिटी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News