Neemuch News : मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल दो दिवसीय नीमच दौरे पर हैं। इस दौरान वो जिले के कई सारे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जहां वो कई हितग्राहियों के लाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके बाद वो नीमच जिले की जावद तहसील के गांव अठाना पहुंचे। जहां वो एक आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों से और उनकी माताओं से रूबरू हुए। यहां पर महामहिम राज्यपाल ने बच्चों को फल बांटे और उनसे चर्चा भी की। साथ ही, प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के पात्र बच्चों के साथ माताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये।
हितग्राहियों से किया संवाद
केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया। राज्यपाल मंगूभाई ने इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली व दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा, जावद क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को अपना रहे विद्यार्थियों से एक- एक कर चर्चा कर उनकी हौसला को बढ़ाया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सहित जिले के विधायकगण, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मरीजों से भी की चर्चा
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटित मकान पर पहुंच कर हितग्राही परिवार के साथ भोजन किया। एसडीएम शिवानी गर्ग ने महामहिम राज्यपाल एवं आगंतुकों को भोजन परोसा। राज्यपाल ने बाद में जावद में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। मरीजों से भी चर्चा की।
नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट