बाईक सवार पति-पत्नी अचानक सड़क पर गिर पड़े, पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल

Amit Sengar
Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच जिले में बुधवार रात नो बजे करीब झांतला की ओर रतनगढ घर लौट रहे बाईक सवार पति-पत्नी (husband and wife) अचानक सड़क गिर पड़े जिसके कारण पति गम्भीर घायल हो गया व पत्नी की मौत हो गई।

यह भी पढ़े…रिटायर्ड उच्चश्रेणी शिक्षक से रिश्वत लेते चांगोटोला स्कूल का बाबू पकड़ा

घायल पति से मिली जानकारी अनुसार दोनो पति पत्नी झांतला के पास पलासिया ग्राम में अपनी लड़की सुकन्या पति शम्भूनाथ से मिलकर बुधवार रात 8 बजे करीब वापस अपने घर मानपुरा (रतनगढ़) की ओर लौट रहे तब ही आथवां मनोहरपुरा गांव के बीच अचानक अज्ञात कारणों से दोनो पति पत्नी मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर पड़े जिसमें देउ बाई पति किशनलाल नाथ 45 वर्ष की मोत हो गई।

यह भी पढ़े…सीधी-सिंगरौली के जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव के प्रथम चरण में कांग्रेस ने किया कब्जा

दुर्घटना में किशनलाल नाथ के सिर में गम्भीर चोटें लगी जिसे राजस्थान के भीलवाड़ा रेफर किया गया। घायल को नीमच से मरीज छोड़कर आ रही 108 रोगी वाहन में सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर लाया गया, जहां डॉक्टर राहुल यादव ने घायल का प्राथमिक उपचार कर रेफर किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला का शव मोर्चरी में रखवाया हैं जिसका आज गुरुवार को पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News