नीमच : नाव पलटने से जलाशय में डूबा व्यक्ति, शव को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Published on -

नीमच, कमलेश शारदा। जिले के गांधी सागर जलाशय डूब क्षेत्र में एक नाव पलट गई। नाव पलटने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक ने नाव पकड़कर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-जिनका कोई नहीं उनका कर रहे अंतिम संस्कार, ‘अरविंद’ दे रहे मानवता की मिसाल

जानकारी के अनुसार जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरावन गांव के नजदीक गांधी सागर जलाशय डूब क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के कारण एक नाव असंतुलित होकर पलटी खाकर डूब गई। नाव में चाचा-भतीजा सवार थे। हादसे में चाचा गोपाल भील की डूबने से मौत हो गई। जबकि भतीजे रघुनाथ ने नाव को पकड़कर अपनी जान बचा ली। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुरा तहसीलदार और रामपुरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल शव को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू कार्य में तीन से चार नाव और एक मोटर बोर्ड भी लगाई गई हैं। वहीं नीमच से गोताखोरों की टीम को भी भेजा गया है। फिलहाल डूबे हुए व्यक्ति की लाश अभी तक नहीं मिली है।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News