मनासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के अड्डों पर छापा मारकर 7000 लीटर लहान किया जब्त

Amit Sengar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच (neemuch news) जिले के मनासा में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है बताया जा रहा है कि वहां गांवों में कच्ची शराब बनाकर बेचने का कार्य चल रहा है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7000 लीटर लहान, कच्ची शराब जब्त की है।

यह भी पढ़े…Sarkari Naukari: एनसीईआरटी ने निकाली 292 पदों पर भर्ती, जानें आयु-पात्रता और नियम

आपको बता दें कि अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है, थाना मनासा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हाडी पिपल्या बांछडा डेरा में कुछ लोग नाले के पास अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब बनाने वाले है तथा हाथ भटटी की कच्ची शराब बेचने जा रहे है सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना मनासा पुलिस द्वारा हाडी पिपल्या बांछडा डेरो में दविश देकर नाले के पास से 7000 लीटर करीब लहान, कच्ची शराब बनाने की सामाग्री व कई शराब भट्टीयों को नष्ट किया। साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मनासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के अड्डों पर छापा मारकर 7000 लीटर लहान किया जब्त

यह भी पढ़े…Guna News : बाइक से पुल पार करते समय युवक नदी में बहा, तलाश जारी

आरोपी के नाम इस प्रकार है –
>> चंदा पति गुना बांछडा उम्र 40 साल नि. हाडीपिपल्याडेरा
>> मन्नालाल पिता हजारी बंजारा उम्र 50 साल नि. जुनामालाहेडा
>> गोपालसिंह पिता प्रतापसिंह राजपुत 45 साल नि0 खेडली


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News