नीमच। श्याम जाटव| कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे के मार्गदर्शन में जावद नगर में कंटेनमेंट एरिया को छोडकर नगर के सभी वार्डो में आवश्यक वस्तुओ में राशन सामग्री एवं सब्जी का वितरण जावद अनुविभागीय अधिकारी पी एल देवड़ा, जावद एसडीओपी एम.एल. मोरे साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सौलंकी द्वारा किया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजु सोलंकी ने बताया कि जावद नगर में कुल 15 वार्ड हैं, जिनकी कुल जनसंख्या 16000 के लगभग है एवं 15 वार्ड में 4700 के लगभग परिवार निवास करते हैं। सभी को सब्जी व जरूरत की सामग्री पहुचाने का कार्य हो रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोलंकी ने बताया है की गुणवत्ता को लेकर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है|
जावद में जरूरत की सामग्री का वितरण, गुणवत्ता को लेकर की जा रही मॉनिटरिंग
Published on -