MP: इन कर्मचारियों को राहत, 2 दिन में होगा लंबित मानदेय का भुगतान, हितग्राहियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

Pooja Khodani
Updated on -
MP NEWS

जावद, डेस्क रिपोर्ट। आगामी चुनावों से पहले शिवराज सरकार का सरकारी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ और विकास कार्यों में तेजी लाने पर फोकस बना हुआ है। इसके लिए सीएम के साथ साथ मंत्रियों द्वारा जिले में बैठकें कर कार्यों की समीक्षा की जा रही है।  इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा रविवार को जावद पहुंचा औऱ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई बड़े निर्देश दिए। मंत्री ने निर्देश दिए कि नई डिजिटल एक्स-रे मशीन के संचालन के लिए रखे गए टेक्निशियन को लंबित मानदेय का भुगतान 2 दिन में सुनिश्चित किया जाए।वही महिलाओं और हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

MP में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, PSC ने 96 पदों पर निकली भर्ती, 6 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, जानें डिटेल्स

रविवार को जावद में अधिकारियों की बैठक में विभागीय कार्यक्रम, योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा कर रहे सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि जावद में अरविन्दो अस्पताल के समन्वय से आईसीयू और मिनी आईसीयू का निर्माण जल्दी ही पूर्ण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने निर्देश दिए कि जावद अस्पताल में नई डिजिटल एक्स-रे मशीन के संचालन के लिए रखे गए टेक्निशियन को लंबित मानदेय का भुगतान 2 दिन में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त फंड उपलब्ध होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है यह आपत्तिजनक है।

मंत्री सखलेचा ने बताया कि अरविंदो के चिकित्सा विशेषज्ञ की टीम जावद चिकित्सालय का भ्रमण कर चुकी है। उनके सहयोग से जावद चिकित्सालय में 40 करोड़ की लागत से चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। नया आईसीयू और मिनी आईसीयू का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जावद से किसी भी मरीज को उपचार के लिए अन्यत्र रेफर नहीं किया जाए। उन्हें स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार की सभी सुविधाएँ मुहैया हो। वही BMO को निर्देशित किया कि वे जावद के शासकीय चिकित्सालय में मरम्मत का कार्य करवाये, जिससे एक्स-रे मशीन और अन्य उपकरण खराब न हो। सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रसूति के तत्काल बाद उन्हें प्रसूति सहायता योजना का लाभ मिल जाए।

सितंबर में MP से चलेगी ये 2 स्पेशल ट्रेन, 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव, 6 में लगेंगे अतिरिक्त कोच, देखें शेड्यूल

मंत्री सखलेचा ने बताया कि अगले 3 माह में सभी प्रकार की छात्रवृत्ति एवं योजनाओं का लाभ संबंधित हितग्राहियों को आधार लिंक करवा कर प्रदान किया जाएगा। हितग्राहियों के आधार को बैंक खाते से लिंक करवाने की कार्रवाई की जाए, जिससे उन्हें सीधे योजना का लाभ मिल सके। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने सुखानंद में निर्माणाधीन डोम की प्रगति के बारे में भी पूछा और निर्देश दिए कि सुखानंद के डोम पर अच्छी गुणवत्ता की मोटे गेज की चादर का शेड लगाया जाए। साथ ही डोम की ऊँचाई भी पर्याप्त हो।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News