नीमच, डेस्क रिपोर्ट । केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ईकाई कोटा की मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नारायणगढ में हुई कार्रवाई के दौरान 19 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। इस बडी खेप में कई तस्करों के नाम भी सामने आए है।
डीएनसी, कोटा के निर्देशन संयुक्त निवारक पार्टी, पी एंड आई सेल, जयपुर, पी एंड आई सेल प्रतापगढ़ और डीओओ प्रतापगढ़ I/II ने भविष्य पुत्र सुरेशचंद पाटीदार निवासी ग्राम नारायणगढ़ तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर (म.प्र.) के घर दबिश दी, घर से यह मादक पदार्थ जब्त किया है।