Neemuch News: हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना होने के बाद प्रदेश का प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रदेश के हर जिले में प्रशासन द्वारा पटाखा फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी सिलसिले में बुधवार को नीमच जिले के सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ सिंगोली के पास फुसरिया में बालाजी मैगजीन गोदाम पहुंचे। हालांकि मैगजीन गोदाम बंद मिला और गोदाम मालिक के नहीं मिलने पर उसे फोन कर बताया गया कि गोदाम पर किसी भी प्रकार की कोई अवैध गतिविधि और कमियां पाए जाने पर गोदाम को सील कर दिया जाएगा।
लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही
इसी के साथ बुधवार की देर रात जराड शिव शंकर मैगजीन गोदाम के निरीक्षण करने पहुंच लेकिन गोदाम बंद होने से मालिक को गुरुवार को गोदाम पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए । तहसीलदार सोनी ने बताया कि मैगजीन गोदाम के मालिकों के खिलाफ मैगजीन स्टॉक लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें मौके पर तहसीलदार सोनी के साथ वरिष्ठ पटवारी बालकिशन धाकड़ व मोजा पटवारी भी मौजूद रहे।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट