Neemuch Encroachment on Government Land News : नीमच जिले के सिंगोली तहसील क्षेत्र में आज करीब एक दर्जन वाहन काफिले के साथ राजस्व व पुलिस प्रशासन ग्राम पंचायत बड़ी के ग्राम कवई में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पहुंचा। बताया जा रहा है कि उक्त जमीन लाडपुरा निवासी कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ की है। जिसकी लड़ाई वह न्यायालय के माध्यम से लड रहा था और न्यायालय ने यथा स्थिति का उसको स्थगन आदेश भी दे रखा है। दल बल सहित अतिक्रमण हटाने पहुचे एसडीएम शिवानी गर्ग, अपर कलेक्टर सर्जन सिंह वर्मा एसडीओपी रामतिलक मालवीय पहुचने से पूर्व ही बालकिशन धाकड़ के परिजन ओर अन्य किसान बड़ी संख्या में पहले ही खेत मे जाने के रास्ते पर पिकअप ओर अन्य वाहन रास्ते मे लगाकर रास्ता बंद कर दिया ओर धरने पर बैठ गए।
यह है मामला
बता दें कि एसडीएम व अन्य अधिकारियों द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी हटने को तैयार नही हुए। बाल किशन धाकड़ का कहना था कि में जिस जगह काबिज हूँ वह 60 साल से उसके कब्जे में ओर राजस्व रिकार्ड से लेकर सभी दस्तावेज उसी जगह के है। लेकिन एसडीएम ओर राजस्व अधिकारियों का कहना है कि उक्त जमीन शासकीय है। और बालकिशन धाकड़ की जगह दूसरी है। इसी प्रकार बालकिशन धाकड़ ओर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच काफी देर तक चर्चा होने के बाद भी जब बात नही बनी तो एसडीएम शिवानी गर्ग के निर्देश पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गयी लेकिन बाल किशन धाकड़ व उनके समर्थक जेसीबी के सामने लेट गए और विरोध करने लगे। इस बीच पुलिस व विरोध कर रहे लोगों के बीच जेसीबी के सामने से हटने की बात को लेकर झड़प भी हुई। जिसमें रतनगढ टीआई शिव कुमार यादव गिर पड़े।
रतलाम जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ मोके पर
बालकिशन धाकड़ के समर्थन में रतलाम जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ग्राम कवई में स्थित खेत पर पहुंचे ओर राजस्व अधिकारियों को कंपनियों के लिए काम नही करने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि आप जवाब दें कि यदि बाल किशन धाकड़ शासकीय भूमि पर बैठा है तो उसकी जमीन कहा है? जब वह न्यायालय की शरण में गया तो आप लोग भी न्यायालय के समक्ष अपना जवाब पेश करें। आप यहां अतिक्रमण हटाने किस कानून के तहत आये है अगर आपके पास न्यायालय का आदेश हो तो हमे बताये हम सहर्ष यह भूमि छोड़ देंगे। अगर आपको यह लग रहा है कि यह गलत जगह कब्जा कर बैठे है तो इनको आप सही जगह का सीमांकन करके जमीन दे।
गौरतलब है कि प्रातः 11 बजे से चली कार्रवाई में जहाँ प्रशासन शाम 5 बजे तक कोई कार्यवाही नही कर पाया वही इसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण के लिए लाई गई जेसीबी की चाबी निकाल ली। जिसके बाद तीन घण्टे से अधिक समय तक प्रशासनिक अमला शांत बैठा रहा। तो वही बाल किशन धाकड़ , डीपी धाकड़ ओर समर्थक धरने पर बैठे रहे। उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक कलेक्टर सर्जन वर्मा ,एसडीएम शिवानी गर्ग , एसडीओपी रामतिलक मालवीय , तहसीलदार राजेश कुमार सोनी नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी सिंगोली थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र चौहान , रतनगढ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव निरीक्षक एन एस ठाकुर , उप निरीक्षक ओएल बारिया सहित नीमच , सिंगोली , जावद , रतनगढ , रामपुरा आदि थानों के पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
सिंगोली तहसीलदार राजेश कुमार सोनी ने बताया कि बालकिशन धाकड़ की उक्त भूमि पर चतुर्थ सीमा का विवाद सामने आने पर समन्धित को दो दिन का अवसर दिया कि आप अपनी आपत्ति पेश करें। अन्यथा बाद में फिर कानून अपना काम करेगा।
नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट