Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल 4 लोगों पर कार्रवाई कर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने गुरुवार को बताया कि नीमच पुलिस ने चार आरोपियों मुमताज हुसैन (41 वर्ष), हुसैन पिता नाहर खां मंसूरी (35 वर्ष), रईस मोहम्मद (45 वर्ष और गोपाल पिता बद्रीलाल (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ये पिछले कई वर्षों से अवैध गतिविधियों में शामिल थे और ये जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थों का भंडारण, विक्रय एवं वितरण कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने उन्हें चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की है।
यह है पूरी कार्रवाई
बता दें कि चारोंं आरोपियों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अवैध व्यपार निवारण अधिनियम 1988) के तहत प्रतिवेदन पर चारों आरोपीयों को केंद्रीय जेल इंदौर में 6 माह तक के लिए निवारक निरुद्ध किया गया है PIT के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों के मादक पदार्थो की तस्करी में संलग्न रहने के कारण तथा भविष्य में भी मादक पदार्थो तस्करी की गतिविधियों में सक्रिय रहने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए आरोपियों के विरूद्व कार्रवाई की जाती है। पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 वर्ष तक जेल निरुद्ध की कार्रवाई की जा सकती है।
जिले में ऐसे सभी आरोपी जो मादक पदार्थ की बिक्री में संलिप्त है उन सभी पर सतत् निगाह रखी जा रही है दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट