Neemuch Opium Smuggling News : नीमच जिले में बुधवार को केंद्रीय नारकोटिक्स की टीम ने सिंगोंली क्षेत्र के एक गांव में दबिश देकर दो अलग-अलग संदिग्ध मकानों में भारी मात्रा में अवैध अफीम जब्त की है। मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि डूंगरिया गांव निवासी 2 लोग मकानों में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करते है। ये लोग मकान में ही अफीम रखते है। इस पर सीबीएन नीमच और सिंगोली के अधिकारियों की टीमों का गठन किया।
सीबीएन टीम कर रही है जाँच
गांव में संदिग्ध घरों में दबिश देकर तलाशी लेने पर स्टील के दो बर्तनों में रखी एक बर्तन में 4 किलो 680 ग्राम और 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, बरामद अफीम को जब्त कर लिया। दो व्यक्तियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट