Neemuch News : मध्यप्रदेश के नीमच में स्थित भारत सरकार के उपक्रम केंद्रीय अफीम क्षारोद कारखाने के अंदर से अफीम चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एक अस्थायी कर्मचारी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 किलो 410 ग्राम अफीम और 16 लाख 95 हजार रुपये नगदी बरामद किए गए हैं।
यह है मामला
बता दें कि दो दिन पूर्व ओपियम एन्ड एल्केलायड प्लांट में रात्रि की शिफ्ट में काम कर रहे एक अस्थायी श्रमिक पर सुरक्षा गार्ड को शक हुआ। उसकी सघन तलाशी ली गई तो उसके पास से 890 ग्राम अफीम मिली। आरोपी को सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो को सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी से जब पूछताछ हुई तो उसने कई राज उजागर किये। पूछताछ में उजागर हुआ कि ओपियम एन्ड अल्कोलायड प्लांट से आरोपी के 3 अन्य साथी भी अफीम की चोरी और उसे ठिकाने लगाने का काम करते थे। सीबीएन की टीम ने इन्वेस्टिगेशन के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 6 किलो 520 ग्राम अफीम और बरामद की साथ ही आरोपियों के घरों से 16 लाख 95 हजार रुपये नगदी भी बरामद किये।
सोमवार देर शाम सीबीएन ने इस घटनाक्रम की आधिकारिक जानकारी जारी की। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अफीम क्षारोद कारखाने में देश भर में उत्पादित होने वाली वेध अफीम जमा कराई जाती है, यहां पर अफीम और इसके विभिन्न अल्कलाइन तैयार कर निर्यात किये जाते हैं। ऐसे अति सुरक्षित उपक्रम से अफीम की चोरी होना कई तरह के संदेह को जन्म देता है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट