Neemuch News : कृषि उपज मंडी में शुरू हुई पोस्ते की नीलामी, पढ़े पूरी खबर

Neemuch Krishi Upaj Mandi News : नीमच कृषि उपज मंडी में आज मंगलवार को पोस्ता दाना की नीलामी शुरू हुई। बताया जा रहा है कि नीलामी का समय दोपहर 12 बजे से रखा गया। जिसमें व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंडी सचिव सतीष पटेल की निगरानी में पोस्ता दाना की नीलामी शुरू की गई। पोस्ते की नीलामी के दौरान पहला ढेर करीब 95 हजार 200 रूपये नीलाम से शुरू हुआ जो बढ़कर 1 लाख 35 हजार तक जा पंहुचा। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे,काफी दिनों बाद दूर-दराज गांव से अपना पोस्ता लेकर मंडी में पहुंचे थे।

यह है मामला

गौरतलब है कि बीते दिनों व्यापारी पर हुई कार्यवाहियों के बाद नीमच मंडी में पोस्ते की नीलामी विगत 5-6 माह से बंद हो गई थी। जिसमे व्यापारियों द्वारा पोस्ते की खरीदी बंद कर दी गई,जिसके बाद कई बैठके हुई और निर्णय स्वरूप करीब 6 महिने बाद पोस्ता मंडी आज मंगलवार से शुरू हुई है। पोस्ते की मंडी शुरू होने से जहां एक और व्यापारियों में खुशी देखने को मिल रही है,तो वहीं दूसरी और किसानों के चैहरे पर भी मुस्कान आई है।

मंडी नीलामी में व्यापारियों ने लिया भाग

मंडी सचिव सतीश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ता की मंडी काफी लंबे समय बाद शुरू हुई है जिसको लेकर व्यापारियों और किसानों में भी हर्ष का माहौल है आज पहला दिन है इसलिए लगभग 60 से 80 कट्टे पोस्ता दाना के किसान लेकर मंडी में पहुंचे हैं उम्मीद है कि आगामी दिनों में मंडी में पोस्ता की अच्छी आवक होना शुरू हो जाएगी। व्यापारी प्रतिनिधि नवल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों ने आज मंडी नीलामी में भाग लिया है और किसान भी पोस्ता दाना साफ करके लाए हैं इससे व्यापारियों को भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी आज मंडी में 1 लाख 35 हजार के आसपास बोली लगी। पांच महीने बाद पोस्ता मंडी चालू हुई हैं इसमें व्यापारियों बंधुओं को काफी समझाया गया हैं क्योंकि उनकी कुछ समस्या थी बाद में तैयार हुए पोस्ता मंडी नीलामी करने के लिए और आज करीब 60 बोरी पोस्ता की आवक रही हैं । और भाव भी 1 लाख 35 हजार रुपए रहे हैं जो आज पहला दिन रहा हैं।

Neemuch News : कृषि उपज मंडी में शुरू हुई पोस्ते की नीलामी, पढ़े पूरी खबर

मंडी सचिव सतीश पटेल ने बताया कि पांच महीने बाद पोस्ता मंडी चालू हुई हैं इसमें व्यापारियों बंधुओं को काफी समझाया गया। क्योंकि उनकी बड़ी समस्या थी। बैठक के बाद व्यापारी तैयार हुए। पोस्ता मंडी नीलामी करने के लिए आज से शुरू की गई आज करीब 60 बोरी पोस्ता की आवक रही हैं। पोस्ता दाना भाव अधिकतम 1 लाख 35 हजार रुपए रहे हैं जो आज पहला दिन रहा हैं। पोस्ते की आवक धीरे धीरे बढ़ेगी। साथ ही किसानों ने भी माल बेचने में रुचि दिखाई हैं। व्यापारियों ने भाग लिया। मंडी सचिव ने किसानों से अपील की है की वे अपने घर पर से ही पोस्ता दाना साफ सुथरा लावे। जिससे की मंडी में कोई समस्या नहीं होगी अगर किसान पोस्ता दाना को साफ सुथरा करके लायेगें तो निश्चित ही भाव अधिक से अधिक मिलेंगे।
नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News