Neemuch Revenue News : नीमच जिले के नयागांव परिवहन चेकपोस्ट द्वारा लगातार सघन कार्यवाही से अवैध परिवहन में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा है। विभाग द्वारा अपेक्षित राजस्व की वसूली के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
वाहनों पर कार्रवाई
नयागांव चौकी पोस्ट अधिकारी खान ने बताया कि ओवरलोड, बिना परमिट, अन्य राज्यों के वाहनों से बिना एमपी टैक्स, बिना वैध रिकार्ड वाहनों के संचालन आदि के विरूद्ध निरंतर जांच कार्रवाई जारी है। चालू वित्तीय वर्ष में करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व की वसूली की गई है। जिसमें 403 बिना परमिट वाहनों पर कार्यवाही कर करीब 28 लाख 73 हजार 460 रुपए और 610 ओवर लोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाहीं कर करीब 10 लाख 65 हजार रुपए की वसूली की गई है।
वहीं यात्री बसों पर ओवरलोड होने पर कार्यवाही से एवं अन्य धाराओं में करीब 4172 वाहनों पर कार्रवाई कर 2 करोड़ 77 लाख 46 हजार 170 रुपए की वसूली की गई है। कार्यवाही से अवैध परिवहन करने वालों वाहन स्वामी एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में निराशा बढ़ती जा रही है। राजनीतिक लोग हित स्वार्थ के लिए मनगढ़त शिकायतें करते दिख रहें हैं।
नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट