Neemuch News : मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीमच पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ जावद पुलिस ने 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जावद पुलिस को को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक कार से अवैध मादक पदार्थ राजस्थान ले जाया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्दीक देते हुए रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन नयागॉव पर नाकाबंदी की एक हुण्डई कम्पनी की क्रेटा कार क्र. जीजे.-04-सीआर-8172 नीमच से राजस्थान तरफ जा रही थी। जिसको हमराह फोर्स की मदद से क्रेटा कार को रोका गया। फिर कार को चैक किया गया। तब कार में अलग-अलग प्लास्टिक की थैलियों में कुल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त किया गया।
पुलिस ने वाहन चालक रमेश कुमार पिता भुराराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम लाभ का तला खडीन तहसील रामसर जिला बाडमेर राजस्थान को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट