Neemuch Crime News : मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ शिवराज सरकार काफी ऐक्टिव है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में सख्त कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में नीमच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है सोमवार को पुलिस ने 04 क्विंटल डोडाचूरा, एक देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड एवं फॉर्च्यूनर गाडी जब्त कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन आरोपी मोके से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग की गई यह घटना देर रात 12 बजे की बताई जा रही जहां के गांव में तस्कर और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। दोनों ओर से 3-3 राउंड फायर किए गए है।
यह है पूरा मामला
वहीं पुलिस ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर भरभडिया फटे पर मय फोर्स के नाकाबंदी की गई तभी एक फॉर्च्यूनर कार क्रमांक- GJ 26 N 2968 की पायलेटिंग करते हुए काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आये। पायलेटिंग करने वाले मोटर साइकिल पर सवार दोनो लडके मय मोटर साइकिल के मोके से भागने में सफल हो गये किंतु पुलिस टीम के द्वारा सूझबूझ से उक्त फॉर्च्यूनर कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने अपनी कार से बेरिकेटस को जोरदार टक्कर मारी जिससे कार असंतुलित होकर डिवाईडर से टकरा गई इतने में एक आरोपी कंडक्टर साईड से बाहर आया जो पुलिस पार्टी पर देशी पिस्टल से फायर करता हुआ भरभडिया की तरफ भाग गए।
जेसे तेसे टीम के द्वारा ड्रायवर को अपने कब्जे में किया कि उसके पास बैठे एक ओर व्यक्ति ने फायर करने के उददेश्य से पुलिस टीम के उपर पिस्टल तानी जिसे टीम द्वारा सूझबूझ से अपने कब्जे में किया। पकडे गये दोनो आरोपियों से नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम- भूपेन्द्र पिता अचलाराम बाबु जाति- जाट उम्र 25 साल निवासी ग्राम निमानिया जिला बाडमेर राज तथा भरत राम पिता सांवल राम परमार निवासी रबारियों की ढाणी ग्राम मिठौडा जिला बाडमेर राज के रहने वाले बताये तथा फायरिंग करके भागने वाले व्यक्ति का नाम पूछते फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया का होना बताया तथा पल्सर गाड़ी से पायलेटिंग करने वालो का नाम पता पुछते कान्हा उर्फ कृष्णा नागदा तथा मुरारीलाल नागदा दोनो निवासीयान ग्राम बिसलवास बामनिया के होना बताया।
पुलिस कर रही पूछताछ
उक्त दोनो आरोपीयों के कब्जे वाली फॉर्च्यूनर की तलाशी लेते 20 कट्टों में कुल 04 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना पाया गया उक्त डोडाचुरा तथा एक पिस्टल एवं 02 जिंदा राउण्ड सउनि केलाश कुमरे द्वारा जप्त किया जाकर आरोपी उक्त डोडाचुरा एवं वाहन किससे लाये एवं डोडाचूरा किसे देने जा रहे थे इसके संबंध में आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है।
नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट