नीमच पुलिस ने छापामार की बड़ी कार्रवाही, एमडी ड्रग्स के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। देश-प्रदेश में ड्रग का काला कारोबार तेजी से अपने पांव पसार रहा है, वहीं, मध्यप्रदेश में गांजे के अवैध तस्करों एवं नशीली दवाई के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं, इस बीच अब नीमच पुलिस (Neemuch Police) ने बिती शनिवार की रात एक बड़ी कार्रवाही करते हुए, एमडी ड्रग्स के साथ पांच आरोपियों को हिरासत में लिये जाने की बड़ी खबर सामने आई है।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, खाते में जल्द आएंगे 81000 तक रुपए, मंत्रालय ने दी नवीन जानकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीमच सिटी पुलिस ने इंद्ररा नगर स्थित उषा डेयरी के आस-पास एक मकान में दबिश दी जहां से एमडी ड्रग्स के साथ पांच आरोपियों को हिरासत में किया जिसमें भेरू, सूरज, शादाब, बिठल सहित अन्य एक शामिल है जिनके कब्जे से एमडी ड्रग्स की पुड़िया भी बरामद की गई है जैसे ही पुलिस ने यहां छापामार कार्रवाही की तो सभी ने पुड़िया निकाल कर फेंक दी जिसके फोटो भी सामने आये है।

यह भी पढ़े…सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल मामले की जाँच अब स्वास्थ्य विभाग की टेक्निकल टीम करेगी, पढ़े पूरी खबर

जानकारो ने बताया कि इसमें पकड़ायें शादाब व बिठल दोनो बड़े एमडी ड्रग के किंग है जो नंदन और पीयूष के साथ मिलकर इस पूरे काम को ऑपरेट करते है ये क्रिकेट के बड़े सट्टा किंग है जो अब एमडी ड्रग्स के काले कारेबार को यहां ऑपरेट कर रहे है गौरतलब है कि नीमच में ड्रग माफिया सक्रिय है जिसमें कई बड़े नाम है पुलिस अगर इनसे कड़ी पूछताछ करती है तो इंद्ररानगर, बघाना, चुड़ी गली सहित नीमच सिटी क्षैत्र के कई बड़े नाम सामने आ सकते है जो इस पूरे खेल को ऑपरेट करते है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News