नीमच, रामेश्वर नागदा। नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार), नीमच एवं जिला पंचायत द्वारा यूथ वालंटियर्स द्वारा आनन्द वाटिका परिसर में गन्दगी मुक्त भारत अभियान के तहत साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
युवाओं ने वाटिका में उगी गाजर घास उखाड़ी एवं झाड़ू लगाकर पूरे परिसर की साफ-सफाई की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जट, जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ अरविन्द डामोर व जिला युवा अधिकारी शालिनी तिवारी ने उपस्थित युवाओ को नशामुक्ति , फिट इंडिया एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। शालिनी तिवारी ने कहा की प्रधानमंत्री के ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया एवं फिट इंडिया अभियान को युवाओं के माध्यम से चलाते हुए गन्दगी मुक्त भारत व स्वस्थ भारत का सन्देश दिया जा रहा है। इस अवसर पर लेखापाल अरविन्द सक्सेना ,सुशील डोराई, सुनील तिवारी, नेशनल यूथ वालंटियर प्रवीण राठौर,अजय सेन, रितेश टेलर, कविता शर्मा, अर्पिता पामेचा, खुशबू पाटीदार, राहुल कछावा सहित अनेक युवा उपस्थित थे।