नीमच जिले के अस्तित्व को समाप्त करने के प्रयास किये सांसद सुधीर गुप्ता ने : तरुण बाहेती

no-development-owrk-done-in-neemuch-

नीमच। सांसद द्वारा पिछले पांच वर्षों में संसदीय क्षेत्र में जितने भी विकास के दावे किये जा रहे हैं उनमें से अधिकतर में नीमच जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। रेल और सड़क परिवहन की महत्वपूर्ण सुविधाओं से नीमच को सांसद सुधीर गुप्ता के मंदसौर प्रेम के कारण अनदेखी का सामना करना पड़ा है जिसके फलस्वरूप जिले की जनता को कई सुविधाओं से वंचित होना पड़ा है। सांसद ने ऐसे बर्ताव किया जैसे नीमच जिले से उनका रिश्ता केवल वोट लेने तक सीमित था। सांसद गुप्ता ने अब तक केवल खोखले आंकड़ेबाजी कर खुद को श्रेष्ठ साबित करने की कोशिशें की हैं। सांसद ने नीमच जिले के अस्तित्व को ही धीरे-धीरे समाप्त करने की कोशिश करी है

सांसद सुधीर गुप्ता की कार्यशैली पर बयान जारी कर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुण बाहेती ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के सांसद सुधीर गुप्ता को नीमच जिले की जनता ने भी भरपूर समर्थन दिया था। लेकिन जब विकास कार्यों की बारी आई तो सांसद ने नीमच जिले के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया। रेल सुविधाओं की यदि हम बात करें तो कोई बड़ी सौगात नीमच जिले के खाते में नही आई है। नीमच जिले से संचालित होने वाली तीन ट्रेनों को मंदसौर से संचालित करवा दिया। पहले उदयपुर मैसूर ट्रैन का ठहराव मंदसौर में करवाया और हाल ही में इंदौर यशवंतपुरम एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज भी मंदसौर में कर दिया गया। जबकि नीमच में विश्व के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ का ट्रेनिंग सेंटर है यहां से बल के जवानों की कंपनियों की देश के विभिन्न प्रांतों में तैनाती के दौरान बड़ी संख्या में आवाजाही होती है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News