स्कूलों के बच्चों को दो साल से नहीं मिली यूनिफार्म, उसके बगैर स्कूल में पढ़ने को मजबूर

नीमच, कमलेश सारडा। स्कूल खुले तीन महीने बीत गए उसके बाद भी स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस नहीं मिल पाई। अब ऐसे में बात की जाए नीमच (Neemuch) जिले की तो यहां पर 916 सरकारी स्कूल है जिसमें मिडिल और प्राइमरी के बच्चे पढ़ते है। पूरे जिले में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 57140 के करीब है।

यह भी पढ़े…वो मेरा शारीरिक शोषण करता था


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”