Niwari News: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भगवती ग्रेनाइट क्रेशर को बंद करने के आदेश

निवाड़ी, मयंक दुबे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिला प्रशासन ने ओरछा के प्रतापपुरा (Pratappura) औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की है। जहां प्रदुषण के चलते भगवती ग्रेनाइट क्रेशर को बंद करने के आदेश दिए है। बता दें कि आस-पास के रहवासियों ने बढ़ते प्रदुषण को लेकर प्रशासन को शिकायत की थी। जिसके बाद एनजीटी (National Green Tribunal Act) की टीम और पॉल्यूशन बोर्ड (Pollution Board) के अधिकारियों ने क्रेशरों की जांच की थी। जांच के बाद सभी क्रेशर संचालक एनजीटी व प्रदूषण नियमों के पालन करने के सख्ती से निर्देश दिए गए थे। वहीं पालन नहीं करने पर यह कदम प्रशासन द्वारा उठाया गया है।

यह भी पढ़ें….Chhatarpur News: समस्या की जगह भेंट लेकर कलेक्टर के सामने पहुंचा व्यक्ति


About Author
Avatar

Harpreet Kaur