MP में लोकायु्क्त की बड़ी कार्रवाई-तहसीलदार का रीडर 50 हजार की रिश्वत लेते धराया

MP

निवाड़ी, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिले (Niwari District) में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।यहां टीम ने एक तहसीलदार के रीडर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि रीडर ने नामातंरण पर लगे स्टे को दर्ज कराने के एवज में किसान (Farmers) से यह रिश्वत मांगी थी। बबेले के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Job Alert 2021: 10वीं पास के लिए इन पदों पर बंपर भर्ती, 70 हजार तक सैलरी, जल्द करें एप्लाई

जानकारी के अनुसार, MP के  निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के रामनगर गांव के एक किसान महेश यादव को उनकी जमीन के नामांतरण पर आयुक्त अदालत के स्थगन आदेश को रिकार्ड में दर्ज करवाना था। इसके लिए तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले 50,000 रूपये की रिश्वत (Bribe) की मांग की थी। इसकी शिकायत किसान ने सागर लोकायुक्त टीम (Sagar Lokayukt Team) से 8 अगस्त को की थी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)