Niwari News : सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) इन दिनों कड़े एक्शन में हैं, भ्रष्टाचार और शासकीय कार्य में लापरवाही पर सख्त प्रदेश के मुखिया ने आज बुधवार को फिर एक्शन लिया, उन्होंने मंच से निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को हटाने की घोषणा की साथ ही ओरछा में पदस्थ तहसीलदार संदीप शर्मा को भी हटाने के निर्देश दिए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान महाराज खेत सिंह खंगार की जयंती पर पर आयोजित गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने आज बुधवार को निवाड़ी पहुंचे, उन्होंने कांच से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनायें गिनाई और सरकार की प्रतिबद्धता भी बताई।
सीएम ने इसी दौरान निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर (Niwari Collector Tarun Bhatnagar) को मंच से हटाने के निर्देश दिए साथ ही ओरछा में पदस्थ तहसीलदार संदीप शर्मा को भी हटाने के निर्देश दिए, बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री आवास योजना योजना में धांधली और शासकीय भूमि के क्रय विक्रय में गोलमाल की शिकायत सीएम को मिली थी जिसके बाद आज जैसे ही उन्हें इस बात की याद दिलाई गई सीएम ने दोनों को हटाने के निर्देश दिए।
निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा है। यहां के कलेक्टर को लेकर मुझे कई गंभीर शिकायतें जनता से प्राप्त हुई हैं। इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से निवाड़ी जिले के कलेक्टर को हटाता हूं। साथ ही जमीनों के नामांतरण में अनियमितता को लेकर तहसीलदार को भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है: CM pic.twitter.com/G6mbeKkFnc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 28, 2022
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के आज #गढ़कुण्डार_महोत्सव में शामिल होने के लिए निवाड़ी पहुंचने पर माननीय श्री @bhargav_gopal जी, श्री अनिल जैन जी, डॉ. शिशुपाल सिंह यादव जी, श्री अखिलेश अयाची जी, श्री रमेश सिंह खंगार जी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने आत्मीय स्वागत किया। pic.twitter.com/mU00xyLCkD
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 28, 2022