निवाड़ी : खनिज विभाग ने अवैध रूप से रेत का ट्रैक्टर व ओवर लोड गिट्टी से भरा ट्रक किया जब्त

निवाड़ी, मयंक दुबे। जिले में लगातार हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अब पूरी तरह से कमर कस ली है। साथ ही अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ऑपरेशन खनन माफिया अभियान चला रहा है जिसके तहत प्रशासन ने पिछले दो सप्ताह में करीब आधादर्जन ट्रैक्टर व ट्रकों को खनिज विभाग की टीम ने अवैध रूप से बालू व गिट्टी का परिवहन करते हुए पकड़ा है।

यह भी पढ़े… शिवराज सरकार ने पलटा कमलनाथ सरकार का फैसला, अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा लाभ


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”