अयोध्या धाम जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों में आम पैसेंजर को NO ENTRY, पढ़ें पूरी खबर

अयोध्या धाम श्री रामलला के दर्शन करने जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर है. जानकारी के अनुसार अब यात्रा करने वाले सिंगल-डबल यात्रियों को टिकट नहीं मिलेगा। जिसके चलते अब इन ट्रेनों में कम से कम 15 लोगों के ग्रुप को ही रिजर्वेशन मिलेगा, अकेले या फिर दो लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा।

Rishabh Namdev
Published on -

Ayodhya Yatra: अयोध्या की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण खबर है। अब आस्था स्पेशल ट्रेनों में सिंगल-डबल यात्रियों को टिकट नहीं मिलेगा। राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के माध्यम से हो रहे बुकिंग के चलते अब केवल 15 लोगों के ग्रुप को ही रिजर्वेशन मिलेगा। जानकारी के अनुसार पहले चरण में इन ट्रेनों को राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के जरिए ही बुक किया जा रहा है, जिससे केवल ग्रुप रिजर्वेशन हो रहा है।

सिंगल-डबल यात्रियों के लिए नहीं बचेगा टिकट:

दरअसल ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेनों के लिए नए नियमों के अनुसार, इन ट्रेनों की बुकिंग राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के माध्यम से हो रही है, जिसके कारण सिंगल-डबल यात्रियों के लिए टिकट नहीं बचेगा।

सूचना के मुताबिक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटी) के माध्यम से संचालित होने वाली इन ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेनों की किराए की पूरी राशि एक ही राजनीतिक दल या सामाजिक संगठन के माध्यम से चुका दी जाएगी। इससे सिंगल-डबल यात्रीयों के लिए कोई ऑप्शन नहीं बचेगा।

ट्रेनों में विशेष बदलाव:

अयोध्या पहुंचने के लिए उपलब्ध ट्रेनों में विशेष बदलाव हो रहा है। जिसके चलते अब तक दो साप्ताहिक ट्रेनें ‘15024 यशवंतपुर-गोरखपुर’ और ‘19321 इंदौर-पनवेल एक्सप्रेस’ हर शनिवार चल रही हैं। आपको बता दें की इन ट्रेनों से अभी तक औसतन 12 से 13 घंटे अयोध्या पहुँचने में लगते है।

इसके अलावा, रेलवे ने एलटीटी से प्रति मंगलवार व शनिवार चलने वाली 22191 तुलसी एक्सप्रेस को भी अयोध्या के लिए हॉल्ट दे दिया है। जानकारी के मुताबिक अब यह ट्रेन भोपाल से शाम 7:50 बजे चलकर अगले दिन दोपहर में 12:10 बजे अयोध्या पहुंचेगी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News