Gangajal : हिंदू धर्म में गंगाजल का सबसे ज्यादा महत्व माना गया है। वहीं सावन के महीने में इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। लोग गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक करना पसंद करते हैं। इसी वजह से अब गंगाजल की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसी को देखते हुए डाक विभाग में बिकने वाले गंगोत्री के गंगाजल का भी स्टॉक एक बार फिर मंगवाया गया है। कहा जा रहा है कि अब जल्द ही शहर के प्रमुख शिव मंदिरों के बाहर स्टॉल लगाकर डाक विभाग इसकी बिक्री शुरू करने वाला है।
जानकारी के मुताबिक डाक विभाग ने इस बार 1200 से ज्यादा गंगाजल की बोतलों का स्टॉक बुलवाया है। इस बार सावन का महीना काफी ज्यादा लंबा है इसी वजह से विभाग ने ये उम्मीद जताई है कि गंगाजल की मांग ज्यादा होगी और इसकी बिक्री भी ज्यादा होगी। दरअसल पिछले साल भी दो बार गंगाजल का स्टॉक बुलवाया गया था।
अब मिलेगा गंगोत्री का Gangajal
पिछले साल की तरह इस साल भी 250ml की बोतल गंगाजल की बुलाई गई है। जिसकी कीमत 30 रूपये रहेगी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार के दिन सबसे ज्यादा लोग गंगाजल खरीदने के लिए डाक विभाग जाते हैं। वहीं सोमवार सुबह भी कई लोग इसे खरीदने के लिए पहुंचते हैं क्योंकि सावन सोमवार पर गंगाजल भोलेनाथ पर अर्पित करना शुभ माना जाता है।
बताया जा रहा है कि गंगाजल बेचने के लिए जीपीओ में बने आधार केंद्र और आईपीपीबी में भी विभाग के काउंटर लगाए गए हैं। जहां गंगाजल की बिक्री की जा रही है। इस बार ज्यादा गंगाजल की बोतले बिकने की उम्मीद जताई जा रही है।
आपको बता दें 2016 से डाक विभाग नहीं हो योजना शुरू की थी जो काफी ज्यादा सफल रही। तभी से ही लोग गंगोत्री के साथ ऋषिकेश का गंगाजल डाक विभाग से खरीदने लगे जो लोग गंगाजल लेने ऋषिकेश और गंगोत्री नहीं जा सकता वहीं डाक विभाग से इसे लेना पसंद करता है। सावन महीना के अलावा भी साल भर डाक विभाग में गंगाजल की बिक्री की जाती है।