MP News : मध्यप्रदेश का ओंकारेश्वर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए और मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब वन्य प्राणी अभ्यारण का निर्माण किया जाना है। दरअसल, जब से इंदिरा सागर बांध का निर्माण हुआ है तब से अब तक वन्य प्राणी मुख्यालय ने ओंकारेश्वर वन्य प्राणी अभ्यारण का निर्माण नहीं किया है। ऐसे में अब 39 साल बाद इसके निर्माण के लिए गठन का प्रस्ताव तैयार किया है।
आज यानी शुक्रवार के दिन इसको लेकर मध्यप्रदेश वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक का आयोजन होने वाला है। जिसमें बनाए गए गठन के प्रस्ताव को प्रस्तुत किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अब तक अब तक अध्ययन का गठन रसूखदारों के दबाव में नहीं हो पाया। इसको लेकर कुछ शर्तें भी शामिल थी। कई बार इस पर शासन स्तर पर चर्चा की गई। लेकिन किसी की कोई सहमति नहीं बन पाई।
लेकिन अब बाघों की आबादी को देखते हुए हरदा और बुरहानपुर में भी एक-एक अभ्यारण का गठन करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक नेशनल पार्क को भी टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांग उठाई है कि माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाया जाए और बाबू को पुनः स्थापित किया जाए।