इंदौर में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर कह दिया तलाक! तलाक! तलाक! कुटुंब न्यायालय पहुंचा मामला

lok-sabha-discuss-triple-talaq-bill-in-parliament-winter-session-days

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में तीन तलाक कानून (Triple talaq bill) लागू हो चुका है। जिसके बाद मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से तीन तलाक (Triple talaq) का पहला मामला सामने आया। जिसमें व्यक्ति ने शादी के बाद मांगे पूरी नहीं होने पर पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। इस मामले में 2 साल पहले ही पिता ने अपनी बेटी की शादी (wedding) बड़े ही धूमधाम से की थी, जिसमें उन्होंने करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए थे। लेकिन इन सबके बावजूद भी दामाद द्वारा ऑडी कार मांगी (Audi car demand) जा रही थी। जिसे लेकर वह लगातार बेटी को परेशान करने लगा। इस बात को लेकर बेटी को अमेरिका (America) में भी बेइज्जत कर रहा था।

बता दें कि दामाद अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में रहता है। जो मांगे पूरी नहीं होने पर तीन बार तलाक (Triple talaq) बोलकर बेटी को छोड़ दिया। जिससे परेशान होकर दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। वहीं कोर्ट ने आरोपी जीशान फैजल खान (Zeeshan Faizal Khan) को 20 अप्रैल तक कोर्ट में जवाब देने के लिए कहा है। साथ ही कुटुंब न्यायालय ने आज अंतिम फैसाल सुनाते हुए पत्नी के भरण-पोषण के लिए हर माह 35 हजार रुपए देने लिए कहा है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।