महर्षि कप क्रिकेट टूर्नामेंट में धोती-कुर्ता में खेल रहे खिलाड़ी, संस्कृत में हो रही कमेंट्री

Maharishi Cup

Maharishi Cup: हमने क्रिकेट के ग्राउंड में अब तक खिलाड़ियों को दौड़ते भागते हुए अपनी टीम के लिए खेलते देखा है। लेकिन क्या हो जब यह खिलाड़ी अपनी ड्रेस की जगह धोती-कुर्ता में क्रिकेट ग्राउंड पर उतर जाएं। ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है भोपाल (Bhopal) में बुधवार से शुरू हो चुके महर्षि कप क्रिकेट टूर्नामेंट में, जहां खिलाड़ी धोती-कुर्ता में नजर आ रहे हैं और मैच की कमेंट्री भी संस्कृत में हो रही है।

बीजेपी खेल प्रकोष्ठ की ओर से आज से तीन दिवसीय महर्षि कप टूर्नामेंट की शुरुआत की गई है। यह टूर्नामेंट 6 जनवरी तक चलने वाला है जिसमें भोपाल, रायसेन, उज्जैन, सीहोर समेत मध्य प्रदेश की 12 शहरों की टीम शामिल होंगी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।