जबलपुर, संदीप कुमार। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Covid-19) का खतरा बढ़ता जा रहा है। जहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) आदेश दिए हैं। साथ ही लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की हिदायत भी जा रही है। लेकिन जबलपुर शहर के लोगों में कोरोना का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। जहां रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए ओपन जेल (Open Jail) भेज दिया।
यह भी पढ़ें:-अस्थाई जेल पहुंचे लोगों की अपील, Social Media पर स्टेटस पोस्ट कर कोरोना से बचने की दी सलाह
जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के सख्त आदेश है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिसके लिए शहर में अस्थाई जेल बनाई गई है। रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले करीब 30 लोगों को पुलिस ने पकड़कर अस्थाई जेल भेज दिया। जहां सभी को 6 घण्टे के लिए रखा गया। बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।