Vikramotsav: मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित होने वाले विक्रम व्यापार मेला एवं इंवेस्टर्स समिट को लेकर सभी तरह की तैयारियों का संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल ने जायजा लिया और इसे ग्वालियर व्यापार मेला की तर्ज पर बनाने को लेकर निर्देश दिए। वहीं उज्जैन में आयोजित होने वाले ‘विक्रम व्यापार मेला’ में इस बार फ़ूड और झूला आकर्षण का केंद्र रहेगा।
ग्वालियर व्यापार मेला की तर्ज पर होगा:
वहीं इस उत्सव को लेकर संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल ने सभी डीलर्स से अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का आग्रह किया और विक्रम व्यापार मेला को ग्वालियर व्यापार मेला की तर्ज पर बनाने का निर्देश दिया। इसी के साथ संभागायुक्त ने कहा की विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेला, जो 9 अप्रैल तक चलेगा, इसमें आने वाले इंवेस्टर्स और विशेष अतिथियों के लिए उज्जैन एक शानदार दृश्य प्रदान करेगा।
वहीं इस उत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी विभागों ने विशेष प्रयास करने का भरोसा दिया है। इस दौरा डॉ. गोयल ने निर्देश दिए कि कालिदास अकादमी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पहले से ही दर्शकों की संख्या का आंकलन कर लिया जाएं।
फूड कोर्ट की अलग से होगी व्यवस्था:
वहीं जानकारी में सामने आया है की इंवेस्टर्स समिट के लिए एक अलग से डोम बनेगा, जिसमें विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्र भी होंगे। समिट में उज्जैन के चर्चित स्थानों और दर्शनीय स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही, फूड कोर्ट के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।