रतलाम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, यहां जानें यातायात प्लान

Avatar
Published on -
PM Modi in Ratlam

PM Modi in Ratlam : मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के वोट डाले जाएंगे। 15 नवंबर तक सभी पार्टी और प्रत्याशी प्रचार प्रसार कर सकते हैं। इसी के चलते भाजपा हो या कांग्रेस सभी को जोर शोर से जनसभाएं और रैली करते हुए देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्य प्रदेश के इस चुनाव में मैदान संभालते के नजर आएंगे और उनकी सभाओं का सिलसिला जल्दी शुरू होने वाला है।

आज रतलाम में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह रतलाम में बंजली हवाई पट्टी के पास सभा में शामिल होने वाले हैं। इस सभा में कई भाजपा प्रत्याशी शामिल होने वाले हैं। आपको बता दे, रतलाम में प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी सभा होगी। इससे पहले साल 2014 और 2019 में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए वह आए थे। आगमी चुनाव को देखते हुए ये सभा बेहद ख़ास होने वाली है।

सभा में आज पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित रतलाम शहर, ग्रामीण, आलोट, जावरा और सैलाना के अलावा धार जिले की बदनावर व उज्जैन जिले की बड़नगर, खाचरौद-नागदा, महिदपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी शामिल होने वाले हैं। इस सभा को लेकर सभास्थल के आसपास के क्षेत्रों का यातायात डायवर्ट कर दिया गया है ताकि आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

सभा के लिए प्रशासन के पुख्ता इंतेजाम 

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की सभा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी काफी ज्यादा सख्त हो गया है। उनके आगमन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात परिवर्तन और वाहनों के पार्किंग स्थल की तैयारी पहले से ही कर ली है। पीएम मोदी की सभा के लिए करीब 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इतना ही नहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के जिलों का भी पुलिस बल बुलाया गया है।

डायवर्ट यातायात प्लान

वहीं यातायात के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए हैं। अगर आप भी रतलाम के रहने वाले हैं तो आज के दिन इन रूट पर जाने से बचें। चलिए देखते हैं दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कैसा रहेगा यातायात प्लान – आपको बता दे, बंजली तिराहा फंटा से हवाई पट्टी तक का करीब एक किलोमीटर मार्ग का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। ऐसे में इन रूट पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। यातायात पुलिस ने भी जनता से परिवर्तित मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

  • जावरा, ताल और नामली से सभा में आने वाले लोगों को पंचेड़ और पलसोड़ा होकर आना होगा।
  • नीमच और जावरा की तरफ से आने वाली बसें पंचेड, नामली से सैलाना धामनोद की ओर डायवर्ट कर पलसोडा ग्राम से किया गया है।
  • रावटी, शिवगढ़, बाजना से आने वाले लोगों को रमेश रेती गिट्टी में वाहन पार्क करना होगा।
  • उज्जैन, इन्दौर, धार, झाबुआ की ओर से आने वाली बसें सालाखेड़ी चौकी होते हुए सेजावता फंटा से बंजली फंटा की ओर से आना होगा।
  • रतलाम शहर से सैलाना व बांसवाडा की ओर जाने वाहनों को सालाखेड़ी, जावरा अंडर ब्रिज, प्रताप नगर पुलिया से होकर नामली के पंचेड फंटा से ग्राम पंचेड मार्ग होकर सैलाना, बांसवाड़ा की ओर जाना होगा।
  • सैलाना, बांसवाड़ा की तरफ से रतलाम शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन धामनोद से नामली पंचेड फंटा होते हुए फोरलेन मार्ग से जावरा अथवा सातरूंडा की तरफ जाना होगा।

About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News