रायसेन| मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है| प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में माफियाओं पर कार्रवाई कर सरकार द्वारा माफिया मुक्त प्रदेश बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के नंदोरा में कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है| जहां भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन मौके पर पहुंचा और मलिक के कब्जे में शासकीय भूमि 17 हजार वर्ग फुट को प्रशासन ने मुक्त कराया वही नेशनल हाईवे 12 पर स्थित आलीशान कोठी को भी प्रशासन ने जमींदोज कर दिया| आपको बता दें मुख्तार मलिक मध्यप्रदेश का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके ऊपर कई अपराधिक केस दर्ज है| माना जा रहा है मुख्तार मलिक के अन्य ठिकानों पर भी प्रशासन की नजर रहेगी।
शासकीय भूमि पर बनी आलीशान कोठी जमीदोज
राज्य सरकार के निर्देश पर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों का दल गठित कर भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिले की गौहरगंज तहसील के अंतर्गत भोपाल जबलपुर मार्ग पर चौंतीस मील के पास ग्राम नंदोरा में मुख्तार मलिक द्वारा लगभग 25 लाख रूपए कीमत की 17 हजार वर्गफुट शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। इसमें से चार हजार वर्गफुट भूमि पर कोठी तथा डेयरी का निर्माण किया गया था। जिला प्रशासन ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लगभग 50 लाख रूपए कीमत की बनाई गई कोठी तथा डेयरी को ज़मीदोज करते हुए 17 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह तथा एसडीएम विनीत तिवारी तहसीलदार संतोष बिठोलिया वहीं इस अतिक्रमण की कार्रवाई में आसपास के आधा दर्जन थानों के थाना प्रभारी और 100 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।