मंडीदीप। रायसेन जिले की मंडीदीप के चावरा विद्या भवन में वार्षिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चावरा विद्या के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर नृत्य संगीत व शिक्षा पद नाटकों की मनोरंजनात्मक प्रस्तुति दी। इस दौरान वार्षिक समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं नृत्य संगीत देखने आए छात्र छात्राओं के परिजनों ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देख तालियां बजाकर उनके उत्साह को बढ़ाया।
वार्षिक समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भोजपुर से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा मौजूद रहें साथ ही संस्था के प्रमुख विशम स्वामी व मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान भी उपस्थित रहे चावरा विद्या भवन में वार्षिक समारोह का यह कार्यक्रम शाला के प्राचार्य फादर सेल्विन जान एवं मैनेजर फादर जुलेश द्वारा किया गया। समारोह कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों को देख सभी उपस्थित अतिथि गणों द्वारा सराहना की गई। वहीं मंच को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान ने कहा की आज के यह बच्चे देश के आने वाले कल का भविष्य हैं चौहान ने यह भी कहा की चावरा विद्यालय का शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा यह प्रयास दूसरों को भी सीखने का मौका प्रदान करता है।