रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार को रायसेन के उदयपुरा में नर्मदा नदी में नाव पलटने से उसमें सवार 9 लोगो में से 6 लोगों ने किसी तरह नदी तैरकर खुद को डूबने से बचा लिया था,वही नाव में सवार एक महिला एक पुरुष और एक मासूम लापता हो गए थे, शनिवार को लापता तीन में से दो के शव मिले, घटना के करीबन 20 घंटे बाद गोताखोर दो शव निकाल पाए, नदी में से निकाले गए इन शवों में एक पुरुष और मासूम का शव है, बताया जा रहा है की मासूम की मां भी इस हादसे में लापता हो गई थी, नर्मदा की अथाह गहराई में उसे भी तलाश किया जा रहा है।
यह भी पढ़े.. PM Kisan: आखिर कब आएगी किसान सम्मान निधि की 10वीं की किस्त, जानें ताजा अपडेट
गौरतलब है कि नाव में सवार लोग रायसेन जिले की सीमा से नरसिंहपुर जिले की सीमा में जा रहे थे। नाव नर्मदा नदी के बांसखेड़ा घाट से पिटरास घाट जा रही थी की तभी नियंत्रण बिगड़ने से नाव नदी में पलट गई। मौके पर दोनों जिलो की पुलिस टीम ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया था। लेकिन नाव में सवार 6 लोगों ने तैरकर खुद को बचा लिया था लेकिन 3 लोग मौत के मुंह में समा गए।