रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर और रायसेन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम कोरोना की समीक्षा बैठक लेंगे। लगभग 1:30 बजे के आसपास सीएम रायसेन पहुंचेंगे। इससे पहले उन्होने निर्देशित किया है कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उन्हें लेने व छोड़ने न जाएं।
देश में 44 दिन बाद सामने आए सबसे कम मामले, ढाई लाख से ज्यादा हुए रिकवर
आज दोपहर सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने हेलीकॉप्टर से रायसेन पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर रायसेन के दशहरा मैदान पर उतरेगा। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान वहां से कार के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सीएम जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक में कोरोना की तीसरी लहर, अनलॉक की प्रक्रिया सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत, भोजपुर से विधायक सुरेंद्र पटवा, उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल एवं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, सीएमएचओ दिनेश खत्री सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान जिला मुख्यालय का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
आज मेरे सीहोर और रायसेन आगमन के दौरान कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेरा निर्देश है कि #COVID19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए आप मुझे हेलीपैड पर लेने और छोड़ने न आयें।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 28, 2021





