रायसेन डेस्क रिपोर्ट। रायसेन जिले में दो अज्ञात लोगों का गैंग सक्रिय हो गया है। यह लोगों संतान होने की गारंटी देता है और उनके घर में पूजा पाठ के बहाने चोरी करके फरार हो जाता है। पुलिस ने इनका पता लगाने वालों को इनाम देने की घोषणा की है।
तीनों कृषि कानून निरस्त, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई अंतिम मुहर
रायसेन के कोतवाली थाने के कुसियारी गांव में वीर सिंह मीणा की बहू के बच्चे नहीं हो रहे थे। वे काफी परेशान थे। 29 नवंबर को दो लोगों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि हम ऐसा पूजा पाठ करेंगे कि तुम्हारी बहू को बच्चा हो जाएगा। पूजा करते समय इन्होंने वीर सिंह की पत्नी और मां से पूजा वाले स्थान पर उनके आभूषण रखवा लिए और मां और पत्नी से कहा कि गांव में माता के मंदिर तक हो कर आएं। जब वे दोनों लौटकर आई तब तक दोनों व्यक्ति आभूषण लेकर फरार हो गए थे। वीर सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
Swachh Survekshan 2022: अनूठी पहल- बाहर कचरा फेंका तो दिन भर होगी रामधुन
एक अन्य मामला चिकलोद निवासी गोलू मान्झी के साथ घटा। दो अज्ञात लोगों ने गोलू मान्झी से कहा कि उनकी पत्नी के बच्चे नहीं हो रहे हैं। पूजा पाठ करने से हो जाएंगे। पूजा करते समय गोलू मान्झी की पत्नी से आभूषण रखवा लिए और गोलू को आटे की गोली बहते पानी में बहाने और पत्नी को खेत की मिट्टी लाने के लिए भेज दिया। जब दोनों लौट कर आए तब तक दोनों व्यक्ति आभूषण लेकर फरार हो गए। इस मामले में भी थाने गोहरगंज में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नए वैरिएंट से लड़ने की तैयारी, कोविशील्ड बनेगी बूस्टर डोज! DCGI की मांगी गई मंजूरी
पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाशों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। वे पैशन मोटरसाइकिल चलाते हैं। पंडित बनकर तिलक लगाकर घूमते फिरते रहते हैं। पुलिस ने इनका पता बताने वालों को उचित नाम देने और नाम व पता गुप्त रखने की बात कही है।