बड़ा फैसला : मध्य प्रदेश के 3 और जिलों में लगा टोटल लॉकडाउन

lockdown

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। संक्रमण की चेन को तोड़ना आवश्यक है जिसके लिए राज्य शासन द्वारा बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। वहीं कई जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन (LOCKDOWN) लगाए जा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों 10 जिले में 1 सप्ताह का प्रतिबंध लगाया गया था। अब कुछ अन्य जिलों में भी 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला आपदा प्रबंधन समितियों की बैठक जारी है। प्रतिदिन बैठक में बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। वहीं 10 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए जिला आपदा प्रबंधन समितियों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने जिला कलेक्टर को यह निर्देश दिए हैं कि जिले की परिस्थिति को देखते हुए प्रतिबंधित लॉकडाउन लगाया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi