रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ जहां कई शहर के लोग बारिश होने के लिए कई तरह के टोटके अपना रहे हैं, तो वहीं कुछ शहर ऐसे है जहां बारिश ने अपना कहर बरपाना चालू कर दिया है। देश के कई जगहों से आए दिन ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं जहां क्षेत्रों में बारिश तबाही मचा रही है। कहीं लोगों के घर बह जा रहे है तो कहीं लोगों के वाहन। ऐसे ही कई बार लोग तेज बहाव में नदी के पुल पर करने लगते है और ज़रा सी चूक से बहाव में बह जाते है। ताजा मामला प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले के बेगमगंज इलाके का है। जहां एक व्यक्ति रपटा पुल पार करते समय बह गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read also… Damoh: ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 11 लोगों के लौटाए 20 लाख
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल पर बारिश होने के कारण पानी तेज बहाव पर है। और व्यक्ति लोगों की समझाइश के बाद भी नदी पार करने की कोशिश कर रहा है। अचानक व्यक्ति का बैलेंस बिगड़ता है और वह नदी में गिर जाता है और तेज बहाव में बह जाता है। लेकिन गनीमत ये रही उस व्यक्ति को तैरना आता था जिससे कि वह कुछ देर बाद ही तैरकर नदी के किनारे लग गया और बच गया। बतादें कि एक और व्यक्ति था पर वो अपनी समझदारी से रुक गया। लोगों का ये भी कहना था की दोनों व्यक्तियों ने शराब पी रखी थी।