Raisen Narmada River News : नर्मदा तटों पर मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हो रही थी। इस दौरान रायसेन जिले के बरेली स्थित मोतलसिर घाट पर नर्मदा में स्नान करने गए दो युवक में से एक पानी में डूब गया। जिसका शव 4 दिन बाद आज सुबह 10 बजे रेस्क्यू टीम को मिल गया। बताया जा रहा है कि 15 तारीख से ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा डूबे हुए युवक की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं रायसेन होमगार्ड की टीम द्वारा भी लगातार तीन दोनों से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था। जिसके तहत आज सुबह डूबे हुए युवक का शव शव मिल गया है।
यह है मामला
बता दें कि रविवार को बाड़ी के ग्राम सिरवारा निवासी रोहित पाल पिता श्याम लाल पाल उम्र लगभग 18 वर्ष अपने मित्रों के साथ नर्मदा स्नान करने गए थे। युवक के दोस्त सूरज गुर्जर ने बताया कि रोहित और मैं नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। जहां पर हम दोनों पानी में डूबने लगे लेकिन मुझे मछुआरे ने पकड़ कर बाहर निकाल लिया। इस दौरान मैंने मछुआरे को बताया कि मेरा साथी रोहित भी मेरे साथ डूबा है। तब आसपास रोहित को तलाश किया। उसकी कहीं जानकारी नहीं लगी। तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। साथ ही बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

घाट से लगभग 5 किलोमीटर दूर मिला शव
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 4 दिन पहले सक्रांति पर्व पर नर्मदा घाट पर दोस्तों के साथ स्नान करने आया युवक नदी में डूब गया था। जिसकी तलाश जारी थी। जिसे आज सुबह नर्मदा घाट से लगभग 5 किलोमीटर दूर होमगार्ड पुलिस की टीम द्वारा शव को बरामद कर लिया है। और परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।