सूट- बूट वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, आठ लाख कीमत के जेवर भी जब्त

रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। रायसेन जिला मुख्यालय पर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं के मामले में खुलासा किया है पुलिस ने राजधानी भोपाल से एक महिला सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग आठ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात भी जप्त किए हैं साथ ही पुलिस ने दो कार भी आरोपियों से जप्त की हैं जो चोरी की घटना में उपयोग करते थे इन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी हो सकता है कुछ और घटनाओं के मामले में खुलासा हो सके।

यह भी पढ़ें… सिंधी हेरिटेज फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट

दरअसल- लंबे समय से कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं पुलिस के लिए चुनौती थी कि जल्द से जल्द घटनाओं का खुलासा किया जा सके। जिसके बाद गठित टीम ने मुखबिर से सूचना पर पुलिस टीम रायसेन से छोला मंदिर दशहरा मैदान के पास भोपाल पहुंची और बताए गए हुलिए के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा और टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम कचरूलाल मेहरा उर्फ अन्ना बताया। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटनाओं के बारे में कबूल कर लिया आरोपी ने बताया कि अन्य साथियों के साथ वह रायसेन जाकर रात्रि में सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर ताला तोड़कर चोरी की वारदातो को अंजाम देते थे। यह सभी आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से टिप टॉप और सूट बूट कपड़े पहनकर पहले सूने घरों की रैकी करते थे उनको लगता था कि यह घर सूना है और इसमें किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं उन्हीं घरों को आरोपियों द्वारा निशाना बनाया जाता था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur