रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। रायसेन में एक बार फिर एक कंटैनर चालक ने सड़क पर बैठी गायों को रौंद दिया, घटना में करीबन 16 से ज्यादा मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है अलसुबह करीबन 5 बजे NH-12 सेमरी खुर्द सुल्तानपुर, रायसेन रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठी गायों पर ही गाड़ी चढ़ा दी और मौके स गाड़ी समेत फरार हो गया, घटना के कुछ देर बाद मौके से गुजर रहे कम्प्यूटर बाबा ने यह घटना देखी तो वह मौके पर ही रुक गए, वह रायसेन से भोपाल की तरफ आ रहे थे। तितर बितर मृत पड़ी गायों को देखकर कम्प्यूटर बाबा ने जमकर सरकार पर हमला बोला और वह मौके पर ही धरने पर बैठ गये।
यह भी पढ़ें…. कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 2 वर्ष बढ़ाई जा सकती है रिटायरमेंट उम्र, 60 से बढ़कर होगी 62 वर्ष, मिलेगा लाभ
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी हाइवे पर एक ट्रक ने सड़क पर बैठी गायों को कुचल दिया था, वही मौके पर धरने पर बैठे कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि इसी जगह पर कुछ दिनों पहले भी हादसे में गायों की मौत हुई थीं। जब तक सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता, वे धरने से नहीं उठेंगे। गौमाता की ऐसी दुर्दशा नहीं देख सकते। कम्प्यूटर बाबा ने कहा, गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता तो शायद सरकार यह निर्लज्जता नहीं करती। मध्यप्रदेश में गौमाता पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सरकार सो रही है और हिन्दू समाज रो रहा है। सरकार यदि अब भी नहीं जागी तो संत महात्मा और हिन्दू समाज इस निष्क्रिय सरकार को पलक झपकते उखाड़ फेंकेगी, इसलिए मैं आज धरने पर बैठा हूं। घटना के बाद बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।