Raisen Road Accident: रायसेन में एक भीषण सड़क हादसा होने से बच गया। यहां पर एक ओवरलोडेड ट्रक का संतुलन ओवरटेक करने के दौरान बिगड़ गया और वह धान से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली के ऊपर पलटी खा गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है ट्रैक्टर ट्रॉली रोड पर ही पलट गई और किसानों को मामूली चोट आई है। घटना में धान सड़क पर बिखर गई।
यह घटना रायसेन के सांची मार्ग पर हुई। सांची की ओर से दो धान से भरे ट्रैक्टर आ रहे थे। इसी रास्ते से आ रहे ट्रक चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की और ट्रैक्टर ट्रॉली पर पलट गया। पलटते ही दोनों के साथ उछलकर दूर गिर गए और ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया और पूरी धान सड़क पर तितर-बितर हो गई।
हादसे को लेकर किसानों का कहना है कि हम रायसेन कृषि उपज मंडी से अपनी धान लेकर आ रहे थे। अभी ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश की और हमारी गाड़ी पर पलटी खा गया। हादसे में हमें थोड़ी चोट आई है और धान का नुकसान हो गया है।