लापरवाही पर बड़ा एक्शन : 4 पंचायत सचिव निलंबित, 3 रोजगार सहायकों को सेवा समाप्ति नोटिस

MP news

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले (Rajgarh District) में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की गई है। राजगढ़ कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह (Rajgarh Collector Neeraj Kumar Singh) की बैठक में शामिल ना होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने 4 पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है वही 3 रोजगार सहायकों को सेवा समाप्ति का नोटिस (Notice) जारी किया है।

सिंधिया की पहल पर डीआरडीओ की मदद से खुलेगा 500 बिस्तर का कोरोना अस्पताल

दरअसल, बीते दिनों राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा भाटखेड़ा और जैतपुरा खुर्द सेक्टर में आयोजित प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे 4 पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (Chief Executive Officer, District Panchayat) द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होने उक्त अवसर पर अनुपस्थित एवं पदस्थ ग्राम में विवाह सम्मेलनों के आयोजन की जानकारी यथा समय नही दिए जाने पर तीन पंचायत सचिवों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)