बसपा प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने पर लेन देन का आरोप

bsp-candidate-nomination-withdraw-

राजगढ़| मनीष सोनी| राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों में उस समय हलचल मच गई जब एक राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाज पार्टी की राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार निशा त्रिपाठी  ने अपना नामांकन वापस ले लिया वहीं लोगों के बीच में यह एक चर्चा का विषय बन गया ।  इस बारे में बीएसपी के पूर्व जिला प्रभारी इंदर सिंह वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कांग्रेस के ऊपरी स्तर के नेताओं की साजिश है और मेरे जिले के पदाधिकारियों की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार रचा गया है | 

उन्होंने कहा यहां नामांकन वापसी कभी नहीं होती अगर वहां पर जिले के पदाधिकारी मौजूद होते तो, वहीं उन्होंने कहा कि इसमें यकीनन पैसों की लेनदेन हुई है क्योंकि बसपा के साथ जनता का और अनुसूचित जनजाति का बहुत ज्यादा बहुमत था और यह लोग बसपा में ही वोट करते हैं और वो कांग्रेस के वोटर होते हैं | लेकिन बसपा के उम्मीदवार होने के वजह से युवा बसपा के पक्ष में अपना वोट करते इसलिए यह नामांकन वापसी बहुत सोची-समझी साजिश है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News