राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट| राजगढ़ (Rajgarh) में माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है| इसी को लेकर एस. पी. प्रदीप शर्मा के निर्देश पर ख़िलचीपुर पुलिस ने मिलावटी माफिया पर कार्रवाई शुरू कर दी है| ख़िलचीपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में साँची ब्रांड की पैकिंग वाला नकली घी एक मारुति कार से जप्त किया है| पुलिस ने सुठालिया निवासी एक आरोपी अनिल गुप्ता पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ।
खिलचीपुर थाना क्षेत्र के समीप NH52 पर बड़बेली के नजदीक ख़िलचीपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में एक सफेद मारुति वेन के अंदर से साँची ब्रांड की पैकिंग वाला नकली घी बरामद कर एक आरोपी को कार के साथ हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि , मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना नकली घी की सूचना मिली थी ,जिस पर बड़बेली के समीप NH 52 पर घेराबंदी की जिसमे एक मारूति वेन जप्त कर आरोपी अनिल गुप्ता, निवासी सुठालिया से सांची कंपनी ब्रांड की पैकिंग में नकली देशी घी के 03 टीन पैक 15-15 लीटर एवं एक कार्टून जिसमें 1 लीटर के 16 पैकेट, वही 30 किलो आधा आधा लीटर नकली देशी घी के पैकेट बरामद किए है|
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज रघुवंशी के माध्यम से सेम्पल लिए जिसमे नकली पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है|