बेखौफ वन माफिया, सरेआम होती है सागौन की तस्करी, जिम्मेदार खामोश

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में इस समय सरकार पूरे प्रदेश में माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है चाहे भू माफियाओं, शराब माफिया हो या रेत माफिया लेकिन वन माफियाओं (Forest Mafiya) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। राजगढ़ (Rajgarh) जिले में वन माफियाओं द्वारा गुना एवं विदिशा जिले से सागौन की लकड़ी लाकर बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है| यहां खुलेआम 20 से अधिक मोटरसाइकिल पर रखकर सागौन की लकड़ी लाई जाती है और फर्नीचर बनाने वालों तक पहुंचाई जाती है| लेकिन इसके बाद भी वन, राजस्व और पुलिस विभाग इन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

तस्वीरें राजगढ़ जिले के सुठालिया क्षैत्र की है, यहां पर एक साथ कई मोटरसाइकिल निकल रही है जिन पर सागौन की लकड़ियां रखी हुई है, यहां के तस्करों ने सागौन तस्करी का यह अनोखा रास्ता ढूंढा है जिसमें एक साथ कई मोटरसाइकिल पर सागौन को रखकर लाया जाता है और फर्नीचर बनाने वालों तक इन्हें आसानी से पहुंचा दिया जाता है। यह नजारा यहां रोज देखा जा सकता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इन वन तस्करों पर कोई कार्यवाही नहीं करता।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News